Mobile Par Jamin Ka Naksha Kaise Dekhe: गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें

आज के हमारे इस लेख में हम आपको बताएंगे कि “मोबाइल पर जमीन का नक्शा कैसे देखते हैं (Mobile Par Jamin Ka Naksha Kaise Dekhe)”. डिजिटल इंडिया मिशन के अनुसार सरकार के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमीन से संबंधित सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन किया जा रहा है. अब आप अपने गांव और शहर के नक्शे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं इसका मतलब है कि मोबाइल के माध्यम से आप अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं.

यदि आप भी गांव या शहर से संबंध रखते हैं तो जमीन का नक्शा एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी जरूरत हमें कभी भी पढ़ सकती है. आज का हमारा टॉपिक इसी को लेकर है कि कैसे आप जमीन का नक्शा देख सकते हैं वह भी ऑनलाइन माध्यम से. आज के समय में कोई भी घर से बाहर निकलना नहीं चाहता है और डिजिटल युग में आप अपने मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से कुछ भी कर सकते हैं. Bhu Naksha download करने के लिए आपको कहीं भी किसी भी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है, हम आपको सिंपल स्टेप्स के माध्यम से बताएंगे कि घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से jamin ka naksha kaise dekhe.

Mobile Par Jamin Ka Naksha Kaise Dekhe

Mobile Par Jamin Ka Naksha Kaise Dekhe

भारत सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के सरकारी पोर्टल शुरू की गई है जिनका मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधा ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करना है. इन सरकारी पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे कुछ इनफॉरमेशन के माध्यम से जमीन का नक्शा देख सकते हैं.

टॉपिक का नाम jamin ka naksha kaise dekhe
शुभारंभ भारत सरकार
मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम से जमीन के नक्शा तथा जमीन से संबंधित जानकारी प्रदान करना
लाभार्थी भारत के स्थाई नागरिक
भू नक्शा गांव या फिर शहर का
तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट 

Online Naksha Kaise Dekhe

हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि शहर या फिर गांव में निवास करते हैं. ऐसे में यदि आपको जमीन से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी होती है तो पटवारी या फिर जिला ऑफिस में चक्कर काटने पड़ते हैं. परंतु अब ऐसा नहीं है भारत सरकार के द्वारा तथा राज्य सरकारों के द्वारा भू नक्शा (bhu naksha) तथा अन्य नाम से ऑनलाइन पोर्टल शुरू किए हैं. इन आधिकारिक पोर्टल को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम से आप अपने जमीन से संबंधित सरकारी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं.

आज के समय में किसी के पास इतना टाइम नहीं है कि वह सरकारी ऑफिस या फिर जिला ऑफिस में चक्कर काटे| ऐसे में सरकार के द्वारा देश के लोगों का समय बचाने के लिए तथा उन्हें घर बैठे बैठे ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए मोबाइल पर जमीन का नक्शा देखने की सुविधा प्रदान की गई है. अधिकारी पोर्टल या फिर एप्लीकेशन के माध्यम से आप यह सब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Suggested Read: बैंक में मैनेजर कैसे बने: Salary, Qualification, Eligibility, Job Description

Mobile Par Jamin Ka Naksha Kaise Dekhe

बहुत सारे लोग हैं जो कि अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं. नीचे दिए गए कुछ तरीकों के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप मोबाइल पर जमीन का नक्शा देख सकते हैं. आप किसी भी राज्य से संबंध रखते हो उसे राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह प्रक्रिया को फॉलो करें.

आधिकारिक वेबसाइट सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
मोबाइल या फिर पीसी के क्रोम ब्राउजर आप अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप के ब्राउज़र में जाकर भू नक्शा और अपनी स्टेट का नाम जैसे कि उत्तर प्रदेश दर्ज करें.
आधिकारिक वेबसाइट पेज अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन हो जाएगा.
जानकारी दर्ज करें मोबाइल पर जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे कि आपका जिला, तहसील, मौज, और आपके गांव का नाम इत्यादि.
जमीन का नक्शा यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन माध्यम सेदेख सकते हैं.

अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें?

नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से आप अपने गांव की जमीन का नक्शा देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
होम पेज होम पेज पर जाने के बाद भू नक्शा के ऑप्शन का चुनाव करें.
ऑनलाइन नक्शा ऑनलाइन नक्शा देखने के लिए अब आपको जानकारी दर्ज करनी होगी.
चुनाव करें अब आपको आपका जिला, गांव पंचायत इत्यादि का चुनाव करना होगा.
इस तरह आपकागांव का जमीन के नक्शा के बारे में जानकारी आपके सामने आ जाएगी.

खेत गांव का नक्शा कैसे देखें?

यदि आप भी अपने खेत का नक्शा देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

  • उदाहरण के तौर पर हम Bhu Naksha Rajasthan (खेत का नक्शा देखना चाहते हैं).
  • सबसे पहले आपको भू नक्शा राजस्थान आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लोकेशन का चुनाव करना होगा.
  • लोकेशन का चुनाव करने के बाद प्लॉट का चुनाव करें.
  • इसके बाद आपको Plot info ओ का चुनाव करना होगा.
  • अब आपके सामने जानकारी आ जाएगी.

suggested Read: Free Scooty Yojana 2024 Haryana Registration: इलेक्ट्रिक स्कूटी का डिस्ट्रीब्यूशन

जमीन का नक्शा देखने के लिए आधिकारिक सरकारी पोर्टल:

नीचे दिए गए आधिकारिक पोर्टल तथा राज्य के नाम के माध्यम से आप भू नक्शा डाउनलोड या फिर अपने जमीन से संबंधित सरकारी दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

राज्यों के नामपोर्टल लिंक
Arunachal Pradesh
Assamhttps://bhunaksha.assam.gov.in/
Andhra Pradeshhttps://bhunaksha.ap.gov.in/
Biharhttps://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp
Chhattisgarhhttps://bhunaksha.cg.nic.in/
Delhihttps://dlrc.delhi.gov.in/
Goahttps://bhunaksha.goa.gov.in/
GujaratGujarat Gov In
Himachal Pradeshhttps://bhunakshahp.nic.in/
Haryanahttps://hsac.org.in/eodb/
Jharkhandhttps://jharbhunaksha.jharkhand.gov.in/
Karnatakahttps://landrecords.karnataka.gov.in/service3/
Keralahttps://emaps.kerala.gov.in/
Manipurhttp://164.100.149.77/bhunaksha/
MeghalayaNone
Mizoramhttps://landrevenue.mizoram.gov.in/page/Plan%20&%20programme
Maharashtrahttps://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in/
Madhya Pradeshhttps://mpbhulekh.gov.in/viewBhuNaksha.do
Nagalandhttps://dlrs.nagaland.gov.in/
Odishahttps://bhunakshaodisha.nic.in/
Punjabhttps://jamabandi.punjab.gov.in/
Rajasthanhttps://bhunaksha.rajasthan.gov.in/
Sikkimhttp://www.bhunaksha.sikkimlrdm.gov.in/
Telanganahttp://tracgis.telangana.gov.in/Bhunaksha/BN/home.aspx
Tripurahttps://bhunaksha.tripura.gov.in/
Uttrakhandhttps://revenue.uk.gov.in/pages/display/141-bhunaksha
Uttar Pradeshhttps://upbhulekh.gov.in/
West Bengalhttps://banglarbhumi.gov.in/

FAQs

मोबाइल पर जमीन का नक्शा कैसे देखते हैं?
Mobile par Jamin Ka Naksha dekhne देख के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट और ऊपर दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा.

Bhu Naksha download कैसे करें?
हमारे द्वारा प्रदान किए गए आधिकारिक सरकारी पोर्टल पर जाकर आप भू नक्शा अपने राज्य के अनुसार देख सकते हैं.

खेत गांव का नक्शा कैसे देखें?
यदि आप अपने गांव के खेत का नक्शा देखना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए तरीकों का पालन करें जिसके माध्यम से आपको बहुत आसानी होगी.

Leave a Comment