हरियाणा सरकार के द्वारा विवादों से समाधान योजना (vivadon se samadhan scheme hsvp) को एक बार फिर शुरू किया गया है| सरकार के द्वारा शहर और काशन में स्थित सेक्टर के एनहैंसमेंट के झगड़ा खत्म करने और विवादों का समाधान करने के लिए Vivado se Samadhan scheme (VSSS) को शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए प्लाट धारकों के पास अगले 6 महीने का समय है. इस योजना के तहत 7000 से अधिक प्लॉट धारकों को करीब 550 करोड रुपए की बड़ी राहत मिलेगी.
Vivadon se Samadhan scheme (VSSS) 2024
सरकार के द्वारा शहर और कस्बों में स्थित सेक्टर के एनहैंसमेंट और उनके झगड़ों को खत्म करने के लिए एक बार फिर से विवादों से समाधान योजना को शुरू किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, के द्वारा गुरु नानक जयंती पर शुक्रवार को शहरी विकास प्राधिकरण के प्लाट धारकों के एनहैंसमेंट संबंधी विवादों के समाधान हेतु (vivado se samadhan scheme hsvp) को शुरू किया है. इस योजना का लाभ अगले 6 महीने तक उठाया जा सकता है.
मुख्य तारीख (Important Dates)
योजना को शुरू करने की तारीख | 15th November 2024 |
लास्ट डेट ऑफ़ एप्लीकेशन | MAY/June 2025 |
vivado se samadhan scheme hsvp
सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने के बाद, यदि आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से आप इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं. प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 7000 से अधिक प्लॉट धारकों को करीब 550 करोड रुपए की बड़ी राहत मिलेगी. सरकार के द्वारा इससे पहले भी विवादों से समाधान हेतु इस प्रकार की योजनाएं चलाई जा चुकी हैं. और इन योजनाओं के फल स्वरुप 50000 से अधिक लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ है. इस नई योजना उन सभी प्लॉट धारकों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो किसी कारण बस पिछली योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाए हैं. महाराष्ट्र को पकड़
सरकार के द्वारा प्लॉट धारकों से ही अपील की गई है कि vivado se samadhan scheme hsvp apply online का जल्द से जल्द लाभ उठाएं. प्लाट धारक अपने HSVP खाते में लॉगिन करके पुनर्गण के बाद एनहैंसमेंट मूल्य की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप संबंधित स्टेट ऑफिस में भी संपर्क कर सकते हैं.
Highlights:
योजना का नाम | vivado se samadhan |
शुभारंभ | हरियाणा सरकार |
शुभारंभ की तारीख | 15th November 2024 |
प्रायमरी ऑब्जेक्टिव | एनहैंसमेंट से संबंधित विवादों को सुलझाना (Resolve enhancement problems) |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के लोग |
पात्रता | राज्य के ग्रामीण जिन्हें प्लॉट एनहैंसमेंट से संबंधित कोई प्रॉब्लम |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन आवेदन |
आधिकारिक वेबसाइट | lfss.hsvp.org.in |
About Vivadon se Samadhan scheme
The primary objective of introducing this scheme is to provide a time solution for all cement-related plot holders issues in Haryana. If anyone is facing harassment-related issues then they can avail the benefit of the Vivadon se Samadhan. As per government data, there are more than 7000 accesses across the state who availed the benefits of this scheme. To provide them relief government has to provide a financial leaf of the total amount rs 550 crore.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria’s)
- आवेदन करने वाला व्यक्ति हरियाणा राज्य का स्थाई नागरिक होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए यदि किसी के पास उनके प्लॉट से संबंधित एनहैंसमेंट रिलेटेड प्रॉब्लम है तो आवेदन कर सकते हैं.
मुख्य दस्तावेज (Important Documents)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जमीन से संबंधित दस्तावेज
- परमानेंट एड्रेस प्रूफ
- इनकम प्रूफ
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
Vivadon se Samadhan scheme Beneficiary List मैं अपना नाम कैसे देखें?
नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से आप आसानी से Vivado se Samadhan scheme beneficiary list मैं अपना नाम देख सकते हैं.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर जाने के बाद आपको “Beneficiaries” के ऑप्शन का चुनाव करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप बेनिफिशियरी नंबर (Beneficiary Number) के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- सभी जानकारियां अंतर करने के बाद आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके माध्यम से आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Online Request to Become Beneficiary of VSSS 2024 कैसे करें?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर जाने के बाद आपको “Beneficiaries” के ऑप्शन का चुनाव करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको “Request to become Beneficiary of VSSS” के ऑप्शन का चुनाव करना है.
- अब अगले पेज में आपको सारी जानकारी भरनी होगी जैसे की Urban estate, category, sector, and plot number, etc.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit ऑप्शन का चुनाव करना है.
- इस तरह आप आसानी से “Request to become Beneficiary of VSSS 2024”.
Suggsested Read: Haryana Police Constable Recruitment
Vivadon se Samadhan scheme 2024 Online Payment ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
- Step 1: सबसे पहले आपको Vivadon se Samadhan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- Step 2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद लोगों की प्रक्रिया को पूरा करें.
- Step 3: रजिस्ट्रेशन और सारी जानकारी दर्ज करने के बाद, Mode of paymennt के ऑप्शन का चुनाव करें.
- Step 4: अब आप आसानी से अपनी पेमेंट ऑप्शन की जानकारी एलिजिबल बैंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
- Step 5: अब आपको अथॉरिटीज के माध्यम से RTGS/NEFT challan payment option or One time payment using ऑनलाइन पेमेंट मेथड.
FAQs
What is the Vivadon se Samadhan scheme (VSSS) HSVP?
This is a government scheme introduced by Haryana Sarkar. This scheme provides benefits to resolve in enhancement issues. All those who have plots can submit their application form and complete the registration.
What is the last date of the Vivadon se Samadhan?
The last date of this scheme is 14th May 2025.
How to check the Vivadon se Samadhan beneficiary list?
You can check the beneficiary list on the official website.
Suggested Read:
HKRN Vacancy 2025 New, Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration Online