How to Find 17 Digit LPG ID: Indane, HP & Bharat Gas

क्या आप भी LPG ID (unique digit code) के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो हम बताएंगे कि कैसे आप LPG ID जो की 17 digit की होती है कैसे चेक कर सकते हैं.

17 Digit LPG ID की जरूरत क्यों पड़ती है?

LPG ID एक सारा डिजिटल की यूनिक डिजिट कोड है जिसकी जरूरत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सब्सक्रिप्शन LPG New connection लेने के लिए पड़ती है. यदि आप भी अपना 17 digit LPG ID जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Indane, HP Gas, Bharat Gas or अन्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .

How to find 17 Digit LPG ID Indane Gas

नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से आसानी से अपना एलपीजी आईडी प्राप्त करें.

LPG ID Indane Gas
  • Step 1: सबसे पहले आपको इंडियन गैस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Step 2: होम पेज पर जाने के बाद आपको Quick Search के ऑप्शन का चुनाव करना है.
  • Step 3: अगले स्टेप में आपको क्विक सर्च ऑप्शन, और आपको फिल्म द फॉर्म विद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डिस्ट्रीब्यूटर नेम एंड कंज्यूमर नाम के आधार पर सर्च कर सकते हैं.
  • Step 4: कैप्चा कोड को पूरा करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.

Indane LPG ID (Normal Search)

  • Step 1: इंडियन गैस की आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
  • Step 2: होम पेज पर जाने के बाद आपको नॉर्मल सर्च ऑप्शन का चुनाव करना है.
  • Step 3: आगे बढ़ाने के लिए आपको अपना स्टेट और जिला का चुनाव करना है.
  • Step 4: अब आपको Indane Distributer के ऑप्शन का चुनाव करना है.
  • Step 5: इसके बाद आपको कंजूमर नंबर को इंटर करना होगा.
  • Step : इस तरह आप आसानी से कैप्चा कोड भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक कर आप अपनी एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते हैं.

Suggested Read: Niyukthi Jobfest.kerala.gov.in Registration 2024: Companies List, Venue & Dates

How to find 17 Digit HP Gas LPG ID

LPG ID HP Gas
  • Step 1: सबसे पहले आपको HP Gas की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा.
  • Step 2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको क्विक सर्च ऑप्शन (Quick Search Option) का चुनाव करना है.
  • Step 3: अब आपको डिस्ट्रीब्यूटर का नाम दर्ज करना है.
  • Step 4: इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Step 5: प्रोसीड पर क्लिक करें और अपना LPG ID प्राप्त करें.

important links:

Indane GasDirect Link
HP GasDirect Link

Leave a Comment