Parimarjan Plus Portal Registration: जमाबंदी जमीन से संबंधित गलतियों में सुधार

Parimarjan Plus Portal Registration: जमाबंदी जमीन से संबंधित गलतियों में सुधार: बिहार सरकार और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा Parimarjan Plus Portal को शुरू किया गया जिसके अंतर्गत रैयत में अपने नाम पिता के नाम जाति के साथ पता में हुई त्रुटि क्रिस्टलाइज्ड जमाबंदी में दर्ज खाता खसरा रखवा एवं चौहद्दी या प्रविष्टि में त्रुटि लगान संबंधी विवरणी में सुधार करवाने का मौका मिलेगा।

आसान शब्दों में समझे तो डिजिटलाइजेशन के दौरान जमाबंदी में हुई त्रुटियों का निवारण करने के लिए बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा एक नई पहल की गई है. परिमार्जन प्लस पोर्टल के माध्यम से विभाग डिजिटाइजेशन में हुई गलतियों फॉर मिसिंग एंट्री को दर्ज करने की अनुमति दी गई है. जिन लोगों के जमीन के दस्तावेज में डिजिटलाइजेशन के दौरान कोई गलती हुई है, या फिरकोई स्पेलिंग मिस्टेक, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है Parimarjan Plus Portal के माध्यम से आप जमीन से संबंधित त्रुटि का सुधार कर सकते हैं.

हम आपको आज अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप Parimarjan Plus Portal registration और जमीन से संबंधित हुई त्रुटियों को कैसे ठीक कर सकते हैं. यदि आप भी बिहार राजेश के नागरिक हैं और रैयत अपने नाम पिता के नाम जाति के साथ पता ना कोई त्रुटि हुई है, या फिर जमाबंदी में दर्ज खाता, खसरा, रकबा, आदि में सुधार करना चाहते हैं तो, हमारे इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी गई है जिसके माध्यम से आप जमाबंदी में सुधार कर पाएंगे.

Parimarjan Plus Portal Registration

Parimarjan Plus Portal Registration (परिमार्जन प्लस पोर्टल)

पत्र के अनुसार, रैयत का नाम/पिता का नाम मूल जमाबंदी से भिन्न होने पर त्रुटि सुधार मूल जमाबंदी के अनुसार किया जाएगा। पता एवं जाति में सुधार अंचल अधिकारी द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। अगर पिता का नाम मूल जमाबंदी में अंकित नहीं है तो साक्ष्य के आधार पर यह दर्ज होगा। यदि मूल जमाबंदी में खाता खेसरा और रकबा अंकित है तो त्रुटि निवारण उसके आधार पर होगा. परंतु मूल जमाबंदी में खाता खेसरा और रखवा अंकित नहीं होने की स्थिति में अंचल अधिकारी रैयत द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर त्रुटि हुई विवरणी दर्ज करेंगे.

Short info:

पोर्टल का नाम परिमार्जन प्लस पोर्टल
शुभारंभ बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
लाभार्थी राज्य के नागरिक
मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम से जमीन से संबंधित गलतियों में सुधार करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइनआवेदन
आधिकारिक वेबसाइटparimarjan.bihar.gov.in

Parimarjan Plus Portal Registration को शुरू करने के पीछे क्या मुख्य उद्देश्य?

सरकार के द्वारा परिमार्जन प्लस पोर्टल को शुरू करना, बिहार राज्य के लोगों को अगर बैठे जमीन से संबंधित डॉक्यूमेंट में हुई गलतियों को सुधारने का एक अवसर प्रदान करना है. इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आप घर बैठे जमाबंदी को ऑनलाइन करवाते समय हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से अब आप आसानी से ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं जिसमें की आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर करने की आवश्यकता नहीं होगी और आपका समय भी बचेगा.

ऑनलाइन माध्यम से सुधार: परिमार्जन प्लस पोर्टल के द्वारा आप आसानी से अगर बैठे-बैठे अपनी जमाबंदी को ऑनलाइन करवाते समय हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं.

समय की बचत: इस पोर्टल के माध्यम से आपको किसी भी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं.

पारदर्शिता: परिमार्जन प्लस पोर्टल के माध्यम से सरकारी होने वाले काम में पारदर्शिता आएगी और कार्य प्रणाली भी सुधरेगा.

Suggested Read: PM Vishwakarma Free Toolkit e Voucher online apply 2024: ₹15000 के वाउचर

Parimarjan Plus Portal क्या क्या लाभ मिलेंगे?

  • सरकार के द्वारा परिमाचन प्लस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जमाबंदी में हुई त्रुटियों को दूर करने के लिए किया गया.
  • इसमें रैयत को अपने नाम, पिता के नाम, जाति के साथ पता में हुई त्रुटि, डिजिटाइज्ड जमाबंदी में दर्ज खाता, खेसरा, रकवा एवं चौहद्दी या प्रविष्टि में त्रुटि लगान संबंधी विवरणी में सुधार करवाने का मौका मिलेगा।
  • यह प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी जिसमें राज्यसभा एवं भूमि सुधार विभाग के ऊपर मुख्य सचिव ने सभी आयुक्त एवं जिला अधिकारियों को पत्र लिखा परिवर्तन प्लस पोर्टल पर प्राप्त मामलों का विशेष अभियान चला कर निष्पादित करने का आदेश दिया है.
  • पत्र के अनुसार, रैयत का नाम/पिता का नाम मूल जमाबंदी से भिन्न होने पर त्रुटि सुधार मूल जमाबंदी के अनुसार किया जाएगा.
  • पता एवं जाति में सुधार अंचल अधिकारी द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा अगर पिता का नाम मूल जमाबंदी में अंकित नहीं है तो सबूत के आधार पर दर्ज होगा.
  • सबसे पहले परिमार्जन में सिर्फ फूल जमाबंदी में दर्द होने के आधार पर ही डिस्टलाइज्ड जमाबंदी में सुधार किया जाता था.
  • इसमें आपको यह भी समझना बहुत जरूरी है कि आप उन्हें करने से पहले रैयत सी को बिहार भूमि पोर्टल पर रजिस्टर कर लॉगिन करके एवं परिवारजन मेनू पर क्लिक करके फिर डिस्टलाइज जमाबंदी पर क्लिक करके पुराने जमाबंदी में सुधार के विकल्प को चुनना पड़ेगा.

परिमार्जन प्लस पोर्टल आपके लिए पात्रता

  • बिहार राज्य के स्थाई नागरिक ही इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं.
  • परिमार्जन प्लस पोर्टल पर लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक जिसके पास जमीन संबंधी दस्तावेज में कोई गलती हुई है वह एलिजिबल है.
  • यदि आपके पास जमीन से संबंधित दस्तावेज होना अनिवार्य है.

Suggested Read: PM Vishwakarma Free Toolkit e Voucher online apply 2024: ₹15000 के वाउचर

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जमीन से संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी

Parimarjan Plus Portal Registration online कैसे करें?

परिमार्जन पोर्टल पर जमाबंदी में सुधार करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले आपको रैयत को बिहार सरकार राज्यसभा एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाने के बाद परिमार्जन प्लस पोर्टल के ऑप्शन का चुनाव करना होगा.
land records bihar portal
  • यदि आप नहीं उपभोक्ता है तो रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • रजिस्ट्रेशन में पूछी गई सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी जैसे कि मोबाइल नंबर, आपका नाम एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, इत्यादि.
Parimarjan Plus Portal Registration form

सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद अंत में रजिस्टर नो ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब आपको वापस होम पेज पर जाकर लोगों करना होगा.
  • लोगिन करने के बाद परिवर्तन मेनू पर उसके बाद डिस्प्ले जमाबंदी पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको पुरानी जमाबंदी में सुधार के विकल्प क्या चेंज करना है.
  • इस पेज में आपको अपना नाम पिता का नाम पता खाता खसरा एवं लगाना सुधार से संबंधित विकल्प दिखाई देंगे.
  • आप अपने हिसाब से विकल्प का चुनाव कर बदलाव हेतु आवेदन कर सकते हैं.
  • चेंज करने पर संबंधित वर्तमान विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब आपको अपनी गलती में सुधार के सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप परिमार्जन प्लस पोर्टल पर जमीन से संबंधित सुधार करने हेतु आवेदन कर सकते हैं.

parimarjan.bihar.gov.in status कैसे चेक करें?

नीचे दिए के तरीकों के माध्यम से आप परिमार्जन प्लस बिहार पोर्टल पर आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको परिमार्जन स्थिति देखें कि ऑप्शन का चुनाव करना है.
  • आप आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको जिला अंचल आवेदन संख्या का चुनाव करना है.
  • सुरक्षा कोड को दर्ज करने के बाद प्रोसेस करने पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.

Important Links

Official website (Bihar Land Records)Click Here
Parimarjan Portal Website Click Here
Homepagelucknowmahotsav.in

FAQs

परिमार्जन प्लस पोर्टल क्यों शुरू किया गया?

Parimarjan Plus Portal को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल लाइजेशन के दौरान जमीन से संबंधित दस्तावेजों में हुई गलतियों का निवारण करने के लिए सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी मिसिंग एंट्री को भी दर्ज कर सकते हैं.

Parimarjan portal registration पर कैसे करें?

आपको रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है.

कौन-कौन Parimarjan Portal bihar का लाभ उठा सकता है?

बिहार राज्य के जो लोग जिनके पास जमीन से संबंधित दस्तावेज हैं और उनमें कोई त्रुटि है तो वह इस स्थिति को ऑनलाइन माध्यम से निवारण के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Comment